चाम्पा। पंजीकृत प्रेस क्लब चाम्पा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले में नवपदस्थ ऊर्जावान पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) से सौजन्य भेंट की। इस दौरान प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को उनके सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर उन्हें प्रेस क्लब चांपा की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराते हुए, चांपा नगर में ट्रैफिक सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा परेशानियों के संबंध में चर्चा हुआ, जिस पर उन्होंने बहुत जल्द कार्यवाही कर व्यवस्था को सुधारने की बात कही साथ ही उन्होंने मीडिया से भी कहा कि नगर के समस्याओं से अवगत कराते हुए पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते रहें और सामंजस्य बनाए रखें।
प्रेस क्लब चाम्पा के प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब के संरक्षक भृगुनन्दन शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा, सचिव मूलचन्द गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, गौरव गुप्ता, बलराम पटेल, करन सिंह भाटिया उपस्थित रहे।