माताश्री एवं पूर्वजों के निमित्त कलश यात्रा के साथ श्रीमत भागवत कथा प्रारंभ

माताश्री एवं पूर्वजों के निमित्त कलश यात्रा के साथ श्रीमत भागवत कथा प्रारंभ

माताश्री एवं पूर्वजों के निमित्त हो रहा कथा का आयोजन

चांपा.नगर के रेलवे स्टेशन स्थित शांति नगर में गौरवग्राम ग्राम अफरीद के सुप्रसिद्ध प्रधानपाठक रहे ब्रम्हलीन.पं रघुनाथ धर दिवान की धर्मपत्नी श्रीमती कमला दीवान के वार्षिक श्राद्ध निमित्त श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 1 से 10 जनवरी 2024 तक निजनिवास में रखा गया है

जिसमे कथा वाचक आचार्य श्री पद्मेश शर्मा हैं। इस अवसर पर कथा आरंभ से पूर्व महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा निकाली.कलश यात्रा निवास स्थान शांति नगर से प्रारंभ होकर धार्मिक स्थलों से भ्रमण करते हुए   वापस कथा स्थल पहुँची. कलश यात्रा में सबसे आगे मुख्य यजमान बंशीधर दिवान-विनयधर दिवान ने सपत्नीक अपने सिर पर श्रीमदभगवद्गीता व भगवान ठाकुर श्री बांकेबिहारी को लेकर चल रहे थे.उनके साथ परिजन व श्रद्धालु महिलाएं चल रही थी.मुख्य यजमान ने ससम्मान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महाराज श्री को व्यासपीठ पर विराजमान कराया.तद्पश्चात महाराज के मुखारबिंद से श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हुई. कथा का समापन 10 जनवरी को होगा।परिजनों ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कथा श्रवण के लिये अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!