चांपा में श्री रामचंद्र जी की जन्मोत्सव के सुअवसर पर निकली मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य शोभायात्रा, हजारों की संख्या में राम भक्तों की जय-जय श्री राम के श्रीघोष से पूरे नगर को कर दिया गुंजायमान, जगह-जगह शोभायात्रा का हुआ अभूतपूर्व स्वागत, मंदिरों और घरों में श्री रामनवमी पर की गई दीपों से रोशनी.
नगर के इतिहास में यह सबसे ज्यादा भीड़ वाला धार्मिक आयेजन था सभी रामभक्त अनुशासन में शोभायत्रा में शामिल होकर भगवान के भजन में जमकर थिरके नगर वासियों ने सभी रामभक्तो के लिए जगह जगह जलपान सहित अन्य कई प्रकार के पेय पदार्थ से सभी भक्तों का स्वागत किया वहीं ब्राम्हण यूवा संगठन के पंडितो के द्वारा हनुमान जी की महाआरती भी की गई