धार्मिक यात्रा में शामिल होने भक्तों में है जमकर उत्साह
जागरण टीम- कैटर्स की बेहतरीन टोली होंगे यात्रा में शामिल
चांपा.हसदेव यात्रा एवं चांपा सेवा संस्थान द्वारा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ स्थल अयोध्या के भक्तों के लिए प्राण प्रतिष्ठा होने के पश्चात प्रथम बार ग्रीष्मकालीन अवकाश में एक स्पेशल श्रद्दालु ट्रैन 13 जून को चांपा से अयोध्या,काशी विश्वनाथ के लिए रवाना होगी जो 16 जून को चांपा वापस आयेगी. कार्यालय उदघाटन के साथ टिकट वितरण के लिए 19 मार्च मंगलवार को पं रामसनेही शिखर,बंधन बैंक स्थित कार्यालय में मुख्यअतिथि नपा अध्यक्ष जय थवाईत, चांपा सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज मित्तल,श्रीमती प्रियंवदा पाण्डेय, पं पदमेश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा एवं शाश्वत धर दीवान के गरिमामय उपस्थिति में रिबन काटकर कार्यालय का उदघाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ.
फीता काटकर कार्यालय उदघाटन करते अतिथि
इस मौके पर टिकट, यात्रा पुस्तिका का विमोचन आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया गया।चारधाम यात्रा के लिए प्रथम टिकट रायपुर की प्रेरणा तिवारी व वंशिका तिवारी ने लिया। केरा निवासी प्रफुल्लदास बैरागी व मनबोध देवांगन ने सपरिवार नेपाल यात्रा के लिए अग्रिम टिकट बुकिंग कराई जबकि राम खुबवानी व नेहा ख़ूबवानी ने अमरनाथ यात्रा के लिए अपना स्थान आरक्षित कराया।बिलासपुर निवासी रमेशचंद्र सोनी व चांपा निवासी गुलाब देवांगन ने सपरिवार श्रीरामजन्मभूमि तीर्थस्थल अयोध्या एवं काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए टिकट कटवाया।इस यात्रा को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है।तीर्थ यात्रा दौरान समिति द्वारा की जाने वाली सेवा एवं व्यवस्था का यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालु यात्रा उपरांत मुक्तकंठ से प्रशंसा से नहीं चूकते।इन यात्रा में शामिल हो रहे क्षेत्र के श्रद्धालुओं के द्वारा जो समिति पर विश्वास जताते हुए हुवे अग्रिम टिकट बुकिंग कराया है उनके लिए समिति के सदस्यों ने सभी के प्रति खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया है।इस मौके पर भुवनेश्वर राठौर, भृगुनंदन शर्मा,मनोज वीरानी,राम ख़ूबवानी,कृष्णा देवांगन,दिनेश थवाईत,राजीव मिश्रा,प्रशांत तिवारी,शेखर देवांगन,शशिभूषण सोनी, रमेश देवांगन सुभाष सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अप्रैल में नेपाल,मई में चारधाम एवं जुलाई में होगी अमरनाथ के बाबा बर्फानी का दर्शन यात्रा
केरा निवासी प्रफुल्लदास बैरागी व मनबोध देवांगन ने सपरिवार नेपाल यात्रा के लिए अग्रिम टिकट बुकिंग कराई
समिति का प्रथम यात्रा 22 अप्रैल को अयोध्या,काशी विश्वनाथ बनारस,नेपाल यात्रा में काठमांडू पशुपतिनाथ, पोखरा, लुम्बनी जनकपुर एवं बाबा बैजनाथ धाम,दूसरी यात्रा 15 मई को चारधामों, यमनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ हरिद्वार आदि प्रमुख तीर्थस्थलों का दर्शन के लिए रवाना होगी। यात्रा के तीसरे पड़ाव 13 जून को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या व बनारस के स्पेशल ट्रेन और यात्रा के अंतिम चरण जुलाई में जम्मू कश्मीर स्थित बाबा बर्फानी (अमरनाथ गुफ़ा) व कश्मीर का दर्शन कराया जायेगा।यात्रा में लगने वाली सभी जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण एवं अग्रिम बुकिंग कर समिति के सदस्य चांपा वापस आ गये हैं।
राम खुबवानी व नेहा ख़ूबवानी ने अमरनाथ यात्रा के लिए अपना स्थान आरक्षित कराया
जागरण टीम- कैटर्स की बेहतरीन टोली होंगे यात्रा में शामिल
हसदेव यात्रा/चांपा सेवा संस्थान के द्वारा संचालित ट्रैन/धार्मिक यात्रा में सेवाधारी की एक जबरदस्त टोली है जो पूरी यात्रा के दौरान ट्रैन की सभी बोगियों में जमकर सेवा करते हैं. ट्रैन में भक्तिमय माहौल बनाये रखने के लिए जागरण टीम कीर्तन भजन के साथ अनेक मनोरंजन के साधन यात्रा में शामिल रहेंगे.साथ ही यात्रा के दौरान डॉक्टर्स, सेवाधारी की टीम,लज़ीज व्यंजन बनाने वालों केटर्स की स्पेशल टीम सभी साथ रहेंगे.ताकि यात्रा दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.